कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने आज गेहूं उपार्जन की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक की। इस दौरान उन्होंने खरीदी केन्द्र और गोदामों की जानकारी लेकर कहा कि उपार्जन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। किसान स्लॉट बुक करने के बाद ही अपनी उपज को खरीदी केन्द्र में लाये। साथ ही साफ – सुथरा व गुणवत्तापूर्ण गेहूं लाये। यदि गेहूं में कचरा, या मिलावट है तो किसान को खुद ही साफ कराना पड़ेगा। यदि किसान खुद साफ नहीं कर पा रहा है तो गेहूं की सफाई के लिये राशि समिति में जमा करना पड़ेगा जिसकी पावती दी जायेगी। समिति गेहूं की सफाई करायेगी। बैठक के दौरान जिले के सभी विकासखंड में गोदामों की स्थिति की जानकारी ली गई और संबंधित अधिकारियों को कहा कि उपार्जन कार्य सतर्कता से करें ताकि उपार्जन को लेकर शिकायत न मिले। गेहूं उपार्जन के बाद उन्होंने निर्वाचन संबंधी विषयों पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।