स्वामी दयानंद सरस्वती जी के द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को उनके गुरु दंडी स्वामी विरजानंद जी की प्रेरणा से सन 1875 में आर्य समाज की नींव रखी गई ।
आज स्थापना दिवस के इस पावन अवसर पर विद्यालय में हवन एवं अग्निहोत्र यज्ञ पूर्ण विधि विधान से संपन्न किया गया। हवन एवं यज्ञ श्री अमरदीप शर्मा द्वारा संपन्न कराया गया जिसमें प्राचार्य श्री एस के सिन्हा, शिक्षिका नीना बिलैया एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की विद्यार्थियों के साथ उपस्थिति रही ।
इस अवसर पर प्रार्थना सभा में श्रीमती रीना खत्री के द्वारा भाषण दिया गया जिसमें आर्य समाज की स्थापना किस प्रकार हुई एवं उसके नियमों, सिद्धांतों तथा आदर्श का वर्णन किया गया, जिनका पालन कर विद्यार्थी आदर्श जीवन जीते हुए नित नई उन्नति की ओर बढ़ सकते हैं।
सुसज्जित प्रांगण में निर्धारित वेशभूषा में सभी शिक्षक शिक्षिका शोभायमान हो रहे थे ।आर्य समाज के जय घोष नारों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्राचार्य श्री एस के सिन्हा जी ने आर्य समाज स्थापना दिवस एवं भारतीय नव वर्ष आरंभ की सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की है।