सतना 8 अप्रैल 2024/सतना जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भय-रहित वातावरण में लोकसभा निर्वाचन 2024 के निर्वाचन कार्यक्रम को संपन्न कराने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों के 10 आदतन अपराधियों के विरुद्ध संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने का आदेश जारी किया हैं।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा थाना कोलगवां सतना अंतर्गत उतैली निवासी संतोष बसोर पिता राममिलन बसोर उम्र 25 वर्ष, मनोज वंशकार पिता बब्लू उर्फ बब्बू बंसल उम्र 28 वर्ष, सिंधी कैंप निवासी पाले उर्फ बाबू उर्फ राजाबाबू कोल पिता दुर्गा कोल उम्र 40 वर्ष, सोनू कोल पिता दुर्गा कोल उम्र 32 वर्ष, घूरडांग निवासी माखन उर्फ माखनलाल चौधरी पिता कामता प्रसाद चौधरी उम्र 27 वर्ष, संग्राम कॉलोनी निवासी पिंटू बसोर पिता केमला बसोर उम्र 36 वर्ष, सिटी कोतवाली सतना अंतर्गत धवारी निवासी विनोद पयासी पिता गजाधर पयासी उम्र 36 वर्ष, मुख्त्यारगंज निवासी सुमित लोनिया पिता कल्लू लोनिया उम्र 24 वर्ष, नजीराबाद निवासी मोहम्मद अमीन उर्फ भिंगू खान उर्फ नईम पिता मोहम्मद अब्दुल अजीज उम्र 42 वर्ष तथा थाना जैतवारा अंतर्गत मरवा निवासी शिव कुमार विश्वकर्मा पिता रावेंद्र विश्वकर्मा के विरूद्ध बाउण्ड ओव्हर कर संबंधित थाना प्रभारियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने का आदेश जारी किया है। आदेश में सभी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के आरोपियों को एक वर्ष तक माह के प्रथम सोमवार को अपनी उपस्थिति थाने में दर्ज कराने के लिए कहा गया है।