कालापीपल(बबलू जायसवाल)कालापीपल क्षेत्र सहित नगर में चोरी होना एक आम बात है,क्योंकि पुर्व में भी कई चोरीया हो चुकी है।पूर्व में हुई चोरियों में पुलिस आज भी नाकाम साबित हो रही है।ऐसी एक बड़ी चोरी पूर्व में नंदिनी सोसायटी में हुई थीं।जिसमें शासकीय उचित मूल्य दुकान से 42 क्विंटल गेहूं व 75 किलो शक्कर अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी,जिसकी रिपोर्ट थाने पर सेल्समैन ने पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी।पुलिस ने साइबर टीम की भी मदद ली बावजुद आरोपियों को गिरफ्तार नही कर पाई।इससे अब चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।आदि इसी प्रकार पुलिस के ढीले रवैया रहा तो क्षेत्र में आए दिन चोरियों के मामले बढ़ते जाएंगे,और फिर चोरों ने शासकीय महाविद्यालय में रसायन प्रयोगशाला में अज्ञात चोरों ने यूपीएस बैटरी सेट की 8 बैटरी चोरी की,चोरी की वारदात सी.सी.टीवी कैमरे में कैद हो गई।शासकीय महाविद्यालय कालापीपल के प्राचार्य डॉ.ओमप्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय महाविद्यालय में रसायन प्रयोगशाला कक्ष का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर उसमें रखी यूपीएस बैटरी सेट की 8 बैटरी जिनकी कीमत करीब 52546 रुपए की चोरी की गई।इस चोरी के मामले में CAM 12 महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.श्री शर्मा ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।बता दे चोरी की वारदात की घटना महाविद्यालय में लगे सी.सी.टीवी कैमरे में कैद हो गई।वही सी.सी.टीवी कैमरे के फुटेज भी पुलिस को दिए गए है।चोरों ने पहले खिड़की को तोड़ने का प्रयास किया परंतु वह खिड़की नही तोड़ पाए,जिसके बाद जाली का एंगल मोड़कर मुख्य दरवाजे पर पहुंचे और प्रोगशाला का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए।महाविद्यालय में चोर रसायन प्रयोगशाला में चोरी करने गए थे।चोरी का प्रयोग तो प्रयोगशाला में सफल हो गया पर इन चोरों की निगाह कैमरे पर नहीं गई और केमरे में कैद हो गए।सी.सी.टीवी फुटेज के आधार पर किया पुलिस को इनको पकड़ने में सफल हो पाएगी।