कटनी – शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री शांतनु गोतमारे ने शनिवार को कृषि उपज मंडी परिसर पहरूआ में बनाये गये मतगणना स्थल और स्ट्राँग रूम का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा के इंतजाम, ईव्हीएम परिवहन मार्ग, सामग्री वितरण एवं वापसी स्थल का निरीक्षण किया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और शहडोल लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री गोतमारे नें मंडी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम और मतगणना की व्यवस्थाओं और तैयारियों पर संतोष जताया।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद , पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन , अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते, सहायक रिटर्निंग अधिकारी विंकी सिंहमारे उईके, तहसीलदार ढ़ीमरखेड़ा आशीष अग्रवाल, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, डी.ई.ओ पी.पी.सिंह, नगर निगम उपायुक्त पवन अहिरवार, सहित पुलिस विभाग एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।