पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा यातायात पुलिस की तीन टीमें बनाकर बैरियर चेक पोस्टों पर ओवरलोडिंग करने वाले सवारी वाहनों की चेकिंग का विशेष अभियान चलाया। यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया कि पाल चौराहे पर यातायात उपनिरीक्षक राम प्रताप सिंह और मंडी समिति बैरियर चेक पोस्ट पर यातायात उ0नि0 रविनंदन माथुर एवं मकरंद नगर से रोडवेज बस स्टैंड तक यातायात प्रभारी द्वारा स्वयं सवारी वाहनों को चेक किया गया। ओवरलोडिंग करने वाले ऑटो एवं टेंपो के चालान किए गए और हिदायत दी गई कि अब ओवरलोडिंग नहीं करेंगे। यातायात प्रभारी द्वारा सरायमीरा बस स्टैंड के आसपास आड़ा, तिरछा खड़े वाहनों के भी चालान काटे गए। अनुबंधित रोडवेज बस का चालक सड़क के किनारे बस को खड़ा करके शौच के लिए बस स्टैंड के अंदर चला गया। जिस कारण मुख्य सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी।बस में वाहन स्वामी के मौजूद होने पर प्रभारी द्वारा बस का चालान काटा गया। और भविष्य में बस को मुख्य सड़क पर खड़ा न करने के लिए हिदायत देते हुए कहा कि नियमानुसार रोडवेज बस स्टैंड के अंदर बस को खड़ा किया जाना चाहिए। सरायमीरा रोडवेज बस स्टैंड के आसपास कई कार चालक अपनी गाड़ियों को मुख्य सड़क पर ही पार्क करके चले गए थे। जिनका यातायात प्रभारी द्वारा चालान किया गया। और भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा गाड़ी को नो पार्किंग जोन में खड़ा करने पर भारी जुर्माना अदा करना पड़ सकता है। प्रभारी द्वारा बताया गया कि सवारी वाहनों में ओवरलोडिंग के अभियान में 47 चालान किए हैं। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया है। इस मौके पर टी एस आई राम प्रताप सिंह,टी एस आई रविनंदन माथुर,मुख्य आरक्षी प्रमोद , मुख्य आरक्षी चालक मुबीन खां व आरक्षी प्रसन्न कुमार एवं आरक्षी संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।