पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज डॉ0 संसार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण मे अवैध शराब के निर्माण/बिक्री/तस्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य ।
*संक्षिप्त विवरण-* आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन– 2024 को सकुशल कराये जाने के दृष्टिगत अवैध मादक द्रव्यों/शराब के निर्माण/बिक्री/तस्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 04/04/2024 को कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस द्वारा गिहार बस्ती ग्राम खाँडेदेवर थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज मे दौराने दविश लगभग 100 लीटर अवैध कच्ची नाजायज शराब तैयार करने वाली लहन को नष्ट किया गया तथा मौके से 02 नफर अभियुक्तगण 1.संजय गिहार पुत्र नेक्से गिहार उम्र करीब 48 वर्ष 2.धर्मेन्द्र उर्फ अउआ पुत्र नंगा गिहार उम्र करीब 26 वर्ष निवासीगण ग्राम खाडेदेवर थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज को 20 लीटर अवैध कच्ची नाजायज शराब मय शराब बनाने के उपकरण (एक सिलेण्डर छोटा करीब 05 लीटर वाला, डबल बर्नर का चूल्हा, एक टीन का पीपा, एक पतीली एल्यूमिनियम, पीपे के पाईप नलकी लगी हुई, एक काँच की बोतल) के साथ गिरफ्तार किया गया । जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 229/2024 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये भेजा गया जेल ।
*नाम पता अभियुक्तगण-*
1.संजय गिहार पुत्र नेक्से गिहार उम्र करीब 48 वर्ष निवासी ग्राम खांडेदेवर थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज ।
2.धर्मेन्द्र उर्फ अउआ पुत्र नंगा गिहार उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम खांडेदेवर थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी टीम-*
1.उ0नि0 राजेश प्रताप सिंह
2.हे0का0 135 अशोक कुमार
3.का0 104 आदेश कुमार
4.का0 384 विकुल कुमार