खरीफ सीजन 2024 के लिए उर्वरकों की विक्रय दर निर्धारित
कृषि विभाग डिंडौरी द्वारा विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि खरीफ सीजन 2024 के लिए उर्वरकों की नगद विक्रय दरें निर्धारित की गई हैं। उक्त दरों में भारत सरकार द्वारा लागू की गई सीजीएसटी एवं राज्य शासन द्वारा लागू सीजीएसटी सम्मलित है। यह दरें 1 अप्रैल 2024 से आगामी सूचना तक प्रभावशील रहेगी।
निर्धारित विक्रय दर के अनुसार नीम कोटेट यूरिया 266.50 रूपये प्रति 45 किलोग्राम बोरी, एसएसपी पाउडर 440.75 रूपये प्रति 50 किलोग्राम बोरी, एसएसपी दानेदार 480.75 रूपये प्रति 50 किलोग्राम बोरी, बोरोनेटेड एसएसपी पाउडर 470.75 रूपये प्रति 50 किलोग्राम बोरी, बोरोनेटेड एसएसपी दानेदार 510.75 रूपये बोरोनेटेड एसएसपी पाउडर, जिंक कोटेड एसएसपी पाउडर 465.75 रूपये प्रति 50 किलोग्राम बोरी, जिंक कोटेड एसएसपी दानेदार 505.75 रूपये प्रति किलोग्राम बोरी, जिंक सल्फेट 21 प्रतिशत (प्रति 25 किलोग्राम 868.87 रूपये, प्रति 10 किलोग्राम 358.38 रूपये, प्रति 5 किलोग्राम 187.75 रूपये), जिंक सल्फेट 33 प्रतिशत (प्रति 25 किलोग्राम 1017.73 रूपये, प्रति 10 किलोग्राम 418.03 रूपये, प्रति 5 किलोग्राम 217.52 रूपये), बोरॉन (प्रति 1 किलोग्राम 81.54 रूपये , प्रति 2 किलोग्राम 163.08 रूपये, प्रति 5 किलोग्राम 407.70 रूपये), बेन्टोनाईट सल्फर (प्रति 5 किलोग्राम 162.80 रूपये, प्रति 10 किलोग्राम 325.60 रूपये), पोटेशियम नाइट्रेट (प्रति 1 किलोग्राम 109.07 रूपये, प्रति 5 किलोग्राम 545.35 रूपये, प्रति 25 किलोग्राम 2726.77 रूपये), कैल्शियम नाइट्रेट (प्रति 10 किलोग्राम 585.90 रूपये, प्रति 25 किलोग्राम 1464.75 रूपये), नेनो यूरिया 225.00 प्रति 500 मिलीलीटर, ऑर्गेनिक मेन्योर 398.48 रूपये प्रति 50 किलोग्राम, प्रोम 684.34 रूपये प्रति 50 किलोग्राम, वर्मी कम्पोस्ट 375.38 रूपये प्रति 50 किलोग्राम और सिटी कम्पोस्ट 225.23 रूपये प्रति 50 किलोग्राम निर्धारित की गई है।
Department of Agriculture, Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh