छुरिया:- छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ दुर्ग के संभाग उपाध्यक्ष हारुन मानिकपुरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि नगर पंचायत छुरिया में चंदैनी तालाब की वर्षों से उपेक्षा की जा रही है। अगर उक्त चंदैनी तालाब की साफ सफाई, मरम्मत, और विस्तार पर कोई विशेष कार्य नहीं किया गया है अगर इस तालाब को ओर ध्यान दिया जाता है तो यह मनोरंजन के लिए भी बेहतरीन विकल्प बन सकता है। चुंकि यह तालाब वैसे तो वनविभाग के अधीन है और नगर पंचायत छुरिया के क्षेत्र में भी आता है। मानिकपुरी ने बताया कि बहुत पहले वन विभाग द्वारा चंदैनी तालाब का रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत गहरी करण का कार्य हुआ था। उसके बाद छुरिया, नगर पंचायत के अस्तित्व में आने के बाद एक प्रकार से चंदैनी तालाब पर ही ग्रहण लग गया। चंदैनी तालाब का न ही गहरी करण हुआ,न ही मेढ़ मरम्मत हुआ, और ना ही किसी भी तरह से कोई कार्य। छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ दुर्ग के संभाग उपाध्यक्ष हारुन मानिकपुरी ने चंदैनी तालाब पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चंदैनी तालाब में किसी भी प्रकार के कोई गंदगी पानी नहीं आता, यहां सिर्फ बरसात का जंगलों से बहकर पानी आता है, यहां की पानी में बारहों महीने शीतलता होती है,यह तालाब छुरिया नर्सरी से, गोपालपुर खोभा मार्ग से ,अभी बन रही पचास बिस्तर अस्पताल एवं दंतेश्वरी मंदिर पहाड़ी के पीछे वाली भाग से लगा हुआ है। जो चंदैनी तालाब की शोभा बढ़ाती है। अगर चंदैनी तालाब की क्षेत्र विस्तार कर, जेसीबी मशीन से गहरी करण कर पार मरम्मत कर पीचिंग किया जाता है। यह तालाब नगर पंचायत एवं वनविभाग की सहायता से सुंदर बनाया जा सकता है। उन्होंने आगे बताया कि चंदैनी तालाब में आगे चलकर बोट वगैरह भी चलाया जा सकता है जिससे पर्यावरण प्रेमी एवं जलविहार करने वाले लोगों के लिए अच्छा विकल्प बन सकता है। हारुन मानिकपुरी ने नगर पंचायत छुरिया के सभी लोगों को से अपील करते हुए कहा कि नगर विकास एवं चंदैनी तालाब के संरक्षण संवर्धन के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर चंदैनी तालाब की विकास में सहयोग समर्थन की मांग की है।