रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : फार्म हाउस मे गेट निर्माण कार्य होने के बाद बीच सड़क फेकी मिट्टी, राहगीर हो रहे चोटिल, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कटनी बस स्टेण्ड चौकी की और आने वाले ग्राम कैलवारा मार्ग मे प्रमोद गुप्ता फ़ार्म हाउस मालिक के द्वारा अपने खेत के सामने गेट निर्माण का कार्य तीन दिवस पूर्व किया गया था और ग्राम पंचायत की और से जो नाला बनाया गया था , उसको भी अपने गेट निर्माण मट्टी डाल कर नाले को पुरा बंद कर दिया गया और मुख्य बात यह है की प्रमोद गुप्ता के द्वारा जो गेट निर्माण का कार्य किया और उसको सड़क से लेवल करने के लिए मट्ठी की पुराई की गई जिस कारण वह मट्ठी पुरी सड़क मे फैल गई और अचानक मौसम के बदलते बारिश हुई जिस कारण मट्टी
पुरी बीच सड़क मे पानी की बाहव से बाहर आगई जिस कारण वहा से गुजरने वाले राहगीर व दो पहिया चाहक वाहनो मे सावर उनको और उनके परिवार वाले लोगो आ रही चोट , शिकायत कर्ता घायलों के परिजन शिव प्रकाश चक्रवती के द्वारा बताया गया कि इनकी पत्नी और दोनो बच्चो के साथ अपने वाहन मे सवार होकर घर से शहर की और आ रही थी तभी इनकी वाहन सड़क मे फैली हुई मट्ठी के करण स्लीप हो गई जिस कारण इनका बेटा 17 वर्षीय अनमोल चक्रवती, 11 वर्षीय अनुज चक्रवती , जयंती चक्रवती को आई गंभीर चोट घायलो का जिला अस्पताल मे इलाज किया गया और घायलों के परिजन शिव प्रकाश चक्रवती ने बस स्टेण्ड चौकी मे की गई शिकायत।