मतदाता जागरूकता के लिये अहिंसा रन फॉर डेमोक्रेसी उमंग और उत्साह के साथ हुआ संपन्न
*जबलपुर* जिला प्रशासन, नगर निगम और जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज मतदाता जागरूकता के लिये अहिंसा रन फॉर डेमोक्रेसी उमंग और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस रन में सभी आयु वर्ग के हजारों उत्साही धावकों ने भाग लिया। अहिंसा रन में इस बार रन फॉर डेमोक्रेसी को जोड़कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का एक अभिनव कार्ययोजना तैयार की गई थी।इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह,जिला पंचायत की सीईओ व स्वीप के नोडल अधिकारी श्रीमती जयति सिंह,नगर निगम कमिश्नर श्रीमती प्रीति यादव सहित अन्य अधिकारियों ने सहभागिता की।मतदाता जागरूकता के इस कार्यक्रम में विश्व में शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने तथा लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 19 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान करने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही शहर को स्वच्छ रखने के लिये स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाने का संदेश भी दिया गया।
धावकों के स्वागत के लिए आयोजन के मार्गो पर आकर्षक रंगोली सजाई गई, जगह-जगह स्वागत के लिए मंच एवं मनोरंजक सुविधाएँ सुनिश्चित की गई, जहॉं पर रन फॉर डेमोक्रेसी, स्वच्छता एवं अहिंसा परमोधर्म की धुन के बीच धावक उत्साह और भरपूर उमंग के साथ दौड़े तथा मतदान, अहिंसा और स्वच्छता का संदेश दिया। रन फॉर डेमोक्रेसी, अहिंसा रन और स्वच्छता रन की शुरूआत आज सुबह 6 बजे कमानिया गेट से शुरू होकर बड़ा फुहारा, खजानची चौक, तुलाराम चौक, करमचंद चौक, राजीव गांधी चौक, तीन पत्ती चौक, मालवीय चौक, लार्डगंज थाना तक तीन किलोमीटर का रन हुआ।
*कलेक्टर एवं पुलिस ने भी दौड़ लगाई*
ऐतिहासिक स्थल कमानिया गेट से शुरू हुई “अहिंसा रन, रन फॉर डेमोक्रेसी” में कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने भी दौड़ लगाई । रन में 20 हजार से अधिक नागरिकों ने शिरकत की और भगवान महावीर के जियो और जीने दो के सिद्धांत को अपनाने के लिये लोगों को प्रेरित करने के साथ-साथ लोकसभा चुनाव के लिये 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में वोट डालने का संदेश दिया ।