रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी
कटनी:- लोकसभा चुनाव के चलते जबलपुर और कटनी जिले की सीमा में उमरियापान थाना क्षेत्र के धनवाही में चैक पोस्ट बनाया गया है। जहा पर इस मार्ग से निकलने वाले वाहनों की सघन जांच की जाती है। वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल चालक के पास से करीब दो सैकड़ा साड़ियां पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि जबलपुर जिले के खितौला थाना अंतर्गत हरगढ़ निवासी दीपचंद पिता जेठूलाल रजक( 36) को रोका गया।जांच में मोटरसाइकिल पर अलग अलग थैलों में 184 साड़ियां मिली। पुलिस की पूछताछ में युवक के पास साड़ियों से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं मिले। जिसके बाद पुलिस ने साड़ियों को जब्त कर लिया है। जब्त की साड़ियों की कीमत करीब 90 हजार रुपये आंकी गई।कार्रवाई के दौरान उमरियापान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय,कार्यवाहक एसआई बीएस मार्को, प्रधान आरक्षक योगेंद्र सिंह राजपूत,सैनिक देवेन्द्र बाजपेयी सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी