अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक जिला कटनी के नर्देशन एवं संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक जिला कटनी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना माधवनगर अनूप सिहं व्दारा अपने दल बल के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्पात मचाने वाले एवं
अवैध गतिविधियो मे लिप्त आरोपियो के विरूध्द विभन्न स्थानो मे पेट्रोलिगं कर कार्यवाही की गई । पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा आचार संहिता के प्रभावी रूप से लागू होने पर
विभिन्न बिन्दुओ पर अधिक से अधिक कार्यवाही कर अपराध मे नियंत्रण करने के लिये दिशा निर्देश दिये गये थे आदेशो के पालने मे दिनांक 29/03/24 को थाना माधवनगर पुलिस व्दारा मुखबिरो की सूचना पर
आबकारी एक्ट के दो प्रकरण पंजीबध्द किये जाकर कुल 40 लीटर शराब कीमती 16000 रूपये की जप्त की गई है।
आदेशो कै परिपालन मे आचार संहिता के प्रभावी होने से वाहनो की चैकिगं की गई एवं दौरान
इसी प्रकार संघन पेट्रोलिगं के दौरान ट्रेक्टर मय ट्राली के बाव्साईट की चोरी करते पाये जाने पर वाहन चैकिगं के कुत 50000 रूपये की फ्रीबीज कविधिवत जप्त की गई है।
एक सोनालिका टेक्टर (बाक्साईट जैसा खनिज कीमती) भरी हुई कीमती 5,00000 रूपये की विधिवत जप्त कर कार्यवाही की जा रही है।
सटोरियो के द्वारा आई. पी.एल मे अवैध रूप से सट्टा खिलाने वालो के विरूध्द कार्यवाही करते हुए दिनांक 29/03/24 को
रायल चैलैंजर बैग्लोर व कोलकत्ता नाईट राईडर के मैच मे सट्टा खिलाते पाये जाने वाले दो व्यक्तियो के
विरूध्द पृथक पृथक कार्यवाही कर दो आरोपी अजय थारवानी ऊर्फ पप्पन एवम् मोहित परस्वानी के कब्जे से दो मोबाईल फोन कीमती 1,19,000 रूपये, महिंद्रा थार कार कीमती 1400000 रूपये एवं नगदी 4100 रूपये जप्त की गई
है।
क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था भंग करते पाये जाने वाले 05 व्यव्तियो के विरूध्द धारा 151 जाफौ के
तहत कार्यवाही कर एवं कानून एवं शाন्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु 14 व्यक्तियो के विरूध्द धारा 107,116 (3) जाफौ के तहत प्रत्तिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
सघन कोबिंग गश्त के दौरान फरार चल रहे 04 स्थाई एवं 03 गिरफ्तारी वारण्टी तामील किये गये , इसी प्रकार क्षेत्र मे सक्रिय रूप से अपराध मे संलिप्त
गुण्डे एवं निगरानी बदमाशो के सकूनत पर चैकिगं की गई। मंदिर, मस्जिद,बैंक, एटीएम रेल्वे स्टेशन,बस स्टेण्ड मे लगातार चैकिंग की गई। इसी तारतम्य मंदिर, मस्जिद, बैंक व एटीएम,
रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड की चैक किए गए। थाना माधवनगर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले होटल व ढाबा
संचालको को हिदायत देकर चेतावनी दी गई है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे प्रमुख भूमिका – अनूप सिंह ठाकुर थाना प्रभारी माधवनगर, दुर्गेश तिवारी चौकी प्रभारी निवार, महेन्द्र जयसवाल चौकी प्रभारी झिंझरी एवम् सम्पूर्ण थाना माधवनगर पुलिस बल।
सुरेश सेन की रिपोर्ट