रिपोर्टर: हेमंत सिंह
कटनी। आईपीएल क्रिकेट मैच का सीजन प्रारंभ होते ही ऑनलाइन सट्टे का कारोबार अपने चरम पर पहुंच चुका है। शहर के प्रमुख सटोरियों के ठिकाने पर हर दिन लाखों के दाव लगाए जा रहे हैं। सटोरिए जहां लाखों रुपए के वारे न्यारे कर रहे हैं वहीं पुलिस ने अब तक सटोरियों पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की है। गत दिवस माधव नगर पुलिस
ने दो सटोरियों को दबिश देकर 2 मोबाईल, 1 महिन्द्रा थार, नगदी 41 सौ रुपए सहित कुल 15 लाख 23 हजार 1 सौ रुपए का माल बरामद किया। माधव नगर पुलिस की कार्यवाही से क्रिकेट सटोरियों में हड़कंप तो मचा लेकिन दाव बाजी का खेल फिर भी जारी रहा।
कोतवाली और माधव नगर में सर्वाधिक ठिकाने
क्रिकेट सट्टे का व्यापार जिले में कोतवाली और माधव नगर थाना क्षेत्र से संचालित होता है। इन दोनों थाना क्षेत्रों में कुछ सटोरिए तो ऐसे भी हैं जो की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं और इन्हें राजनीतिक संरक्षण भी मिला हुआ है। पुलिस चाह कर भी इन सटोरियों के ठिकाने तक पहुंच नहीं पाती। कटनी जिले के ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे की गूंज पूरे देश में कई बार सुनाई दे चुकी है। क्रिकेट सट्टे में लिप्त सफेद पोश नेताओं की शह पर सटोरिए अपने काम को बखूबी अंजाम देते रहते हैं। कटनी जिले की पुलिस ने कई बार क्रिकेट सट्टे के ठिकानों पर कार्यवाही की लेकिन इन ठिकानों को संचालित करने वाले मुख्य आरोपियों तक पुलिस कभी नहीं पहुंच सकी। चर्चाएं तो यह भी सामने आती रही है कि क्रिकेट सट्टे के कारोबार पर हाथ न डालने के लिए पुलिस पर राजनीतिक दबाव भी बनाए जाते रहे हैं।
गाड़ी के अंदर खिला रहे थे सट्टा
गत शुक्रवार की देर रात माधव नगर पुलिस ने अजय थारवानी एवं मोहित परसवानी नामक क्रिकेट सटोरियों को छापामार कार्यवाही करते हुए पकड़ा। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अजय थारवानी के पास से एक मोबाइल एक महिंद्रा थार गाड़ी और नगद 4100 जप्त किए। पकड़े गए दोनों क्रिकेट सटोरिए गाड़ी के अंदर ही क्रिकेट सट्टे के दाव लगवा रहे थे। कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दोनों सटोरियों के पास से नगद 41 सौ रुपए दो मोबाइल सहित 15 लाख 23 हजार 1 सौ रुपए का माल जब्त किया है।