रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। 08 फ़रवरी 2024 को कलेक्टर सोनिया मीना के द्वारा केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परिरूद्ध बंदियों हेतु स्वरोजगर प्रशिक्षण प्रदाय किये जाने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर सुश्री मीना के मार्गदर्शन अनुसार- ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नर्मदापुरम के माध्यम से केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम खंड ‘अ’ के 17 बंदियों का पंजीयन कराया जाकर 30 दिवसीय “सिलाई प्रशिक्षण शिविर” का आयोजन दिनांक 26 फ़रवरी 2024 से दिनांक 26.03.2024 तक किया गया। आयोजित 30 दिवसीय “सिलाई प्रशिक्षण शिविर” का संचालन आरसेटी के प्रशिक्षक श्रीमती ललिता राजपूत द्वारा किया गया एवं केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम के पात्र 15 पुरुष बंदियों को सिलाई प्रशिक्षण दिया जाकर आज 27 मार्च 2024 को 30 दिवसीय “सिलाई प्रशिक्षण शिविर” के समापन के अवसर पर सिलाई प्रशिक्षण में प्रशिक्षित हुये बंदियों को ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार का सिलाई प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदाय किये गये। इस अवसर पर दीपक पाटिल डी.डी.एम. नाबार्ड, श्रीमती अर्चना शुक्ला प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, श्रीमती रश्मि गुप्ता समन्वयक आरसेटी एवं संतोष सोलंकी जेल अधीक्षक, प्रहलाद सिंह बरकडे उप अधीक्षक, हितेश बंडिया अष्टकोण अधिकारी उपस्थित रहे।