कलेक्टर अवि प्रसाद ने समय-सीमा की बैठक में न्यायालयीन मामलों में समय पर जवाब प्रस्तुत करने और विभिन्न आयोगों द्वारा प्रेषित पत्रो का जवाब तत्परता से देने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने विभागों में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान लंबित मामलों की जानकारी देने के भी निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत के सी.ई.शिशिर गेमावत और अपर कलेक्टर साधना परस्ते मौजूद रही।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय-सीमा की बैठक के प्रकरणो से संबंधित मामलों की फाइलें समय पर प्रस्तुत करे। इसके अलावा संबंधित मामलों में यदि विभाग स्तर से कोई कार्रवाई की गई हो तो भी इसकी जानकारी हर हाल में अवगत करवाना सुनिश्चित करें । कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने की हिदायत दी।
कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि अंतरराष्ट्रीय बस स्टेण्ड हेतु आवंटित शासकीय भूमि की फेंसिंग करवा कर सुरक्षित कर लें। साथ ही आवंटित जमीन पर नगर निगम की भूमि होने का बोर्ड भी लगा दे।कलेक्टर ने माइनिंग ,शिक्षा, राजस्व, खाद्य विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की
कलेक्टर ने रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उर्पाजन सहित गर्मियों के मद्देनजर नल-जल योजनाओं की समीक्षा की ।
कलेक्टर श्री डामोर को किया सम्मानित
कलेक्टर श्री प्रसाद ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री के.एस. डामोर को विभागीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए समय-सीमा की बैठक में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बैठक में सभी एस.डी.एम. डिप्टी कलेक्टर द्वय प्रमोद चतुर्वेदी एंव विवेक गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास नयन सिंह,डी.आई.ओ. प्रफुल्ल श्रीवास्तव परियोजना और अधिकारी मृगेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।