पवई KHF संगठन ने बच्चों के साथ मनाया होली का त्यौहार आज होली के इस पावन पर्व पर Kaushalya Humanity Foundation द्वारा ग्राम पंचायत सुनवारी तहसील पवई जिला पन्ना मध्यप्रदेश में बच्चों के साथ होली का त्यौहार मनाया एवं बच्चों को पिचकारी गुब्बारे मास्क गुलाल एवं मिठाइयां बांटकर बच्चों के चेहरे में मुस्कान लाने का प्रयास किया जिसमें मुख्य रूप से
Kaushalya Humanity Foundation की संस्थापक अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल, त्रिशला वागरी, कुमारी भारती, कपिल सोनी, रमाशंकर सिंगरौल, रामराजा सिंगरौल, बुद्धूराम सिंगरौल एवं पत्रकार नरेन्द्र सिंगरौल उपस्थित रहे
कौशल्या ह्यूमैनिटी फाऊंडेशन आए दिन जरूरतमंद की मदद करता रहता है बहुत ही कम समय में इस संगठन ने राष्ट्रीय लेवल पर अपना नाम दर्ज किया एवं बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की संगठन की संस्थापक अध्यक्ष अपनी पढ़ाई के साथ लगातार जन सेवा का कार्य निरंतर करती नजर आती है जिस वजह से देश में उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है