रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। स्थानीय पॉलेटेकनिक कालेज नर्मदापुरम में लोकसभा निर्वाचन हेतु चुनाव डियूटी हेतु प्रशिक्षण संपन्न किया गया जिसमें लगभग 2,400 कर्मचारी अधिकारियों के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।प्रशिक्षण 07 कक्षों में दिया गया जिसमें प्रत्येक कक्ष में 03 मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें प्रत्येक कक्ष में एक महिला मास्टर प्रशिक्षक भी सम्मलित रहीं। सांथ ही समय समय पर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा भी निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थीयों को चुनाव प्रक्रिया पर चर्चा की गई जिसमें सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीता कोरी के द्वारा चर्चा की गई। ज्ञातव्य हो कि लोक सभा निर्वाचन में होशंगाबाद नरसिंहपुर लोक सभा क्षेत्र का निवार्चन 26 अप्रैल को संपन्न किया जाना है। लोकसभा निर्वाचन में कर्मचारी अधिकारी को समस्त जानकारी प्राप्त हो इस हेतु प्रथम प्रशिक्षण संपन्न किया गया। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया जिसमें जनपद पंचायत नर्मदापुरम के द्वारा प्रशिक्षण स्थल पर स्टैंडी रखी गई जिसमें मतदान का संकल्प लेते हुये प्रशिक्षणार्थीयों के द्वारा शपथ ली गई। इसी प्रकार प्रशिक्षण के दौरान मतदान हेतु शपथ भी दिलाई गई।