रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए नर्मदापुरम पुलिस द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में किया गया जिसमें, जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी, थानों के उप निरीक्षकगण एवं जिला पुलिस कार्यालय एवं पुलिस लाइन का स्टाफ सम्मिलित हुआ।
कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष मिश्रा ने चुनाव पूर्व, चुनाव के दौरान एवं चुनाव के बाद की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को जिला सुरक्षा एवं डिप्लायमेन्ट प्लान, चुनाव आयोग के निर्देश, वेब पोर्टल, अनुविभाग एवं थाना स्तर पर होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम, केंद्रीय सुरक्षा बलों से समन्वय, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, माईनर एक्ट एवं चुनाव संबंधी कानूनी प्रावधान से अवगत कराया गया तथा विभिन्न स्तर पर चेक लिस्ट, की जाने वाली कार्यवाही एवं चुनाव के दौरान “क्या करें व क्या न करें” की जानकारी भी दी गई।
उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस बल को अपनी जिम्मेदारियों,कानूनी प्रावधानों से अवगत कराना था साथ ही व्यावसायिक दक्षता बढ़ाकर मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार करना था ताकि प्रशिक्षित अधिकारीगण अनुविभाग एवं थाना स्तर पर अन्य कर्मियों, CAPF, नगर सेना, कोटवार एवं विशेष पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित कर सकें। कार्यक्रम में कुल 100 अधिकारी एवं कर्मचारियों सम्मिलित रहे। रक्षित निरीक्षक स्नेहा चंदेल एवं सूबेदार विनय अडलक का प्रशिक्षण के आयोजन में विशेष योगदान रहा।