रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देश एवं एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान,टीआई गौरव सिंह बुंदेला के कुशल मार्गदर्शन में सिटी पुलिस ने न्यायालय से फरार चल रहे आरोपियों की धरपक्कड़ कर रही है। इसी के चलते एससी/एसटी एक्ट एवं चेक बाउंस मामले में न्यायालय से फरार चल रहे तीन स्थाई वारंटियों को सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को आज पुलिस न्यायालय में पेश करेगी। इस सबंध में टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि न्यायालय से फरार चल रहे स्थाई एवं अस्थाई वारंटियों की धरपक्कड़ की जा रही है। आज भी मुखबिर की सूचना पर तीन स्थाई वारंटियों को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में ओमप्रकाश चौधरी धोखेड़ा एससी/एसटी एक्ट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। वही राजू चौधरी काबड़ मोहल्ला पुरानी इटारसी यह भी एससी/एसटी एक्ट मामले में न्यायालय से फरार चल रहा था। वही तीसरा आरोपी श्याम बिहारी वर्मा पीपल मोहल्ला चेक बाउंस मामले में फरार चल रहा था। आज तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त तीनों वारंटियो को न्यायालय में दोपहर बाद पेश किया गया।आरोपियो को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका एसआई विशाल नागले,एएसआई संजय रघुवंशी,प्रधान आरक्षक प्रदीप चौधरी,आरक्षक हरीश डिगरसे एवं राजेश पवार की रही।