रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम की छात्राओं को पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन एप्को पर्यावरण विभाग, म.प्र. शासन भोपाल के पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम 2023-24 के अन्तर्गत महाविद्यालय के ईको क्लब द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में छात्राओं को भोपाल स्थित राष्ट्रीय उद्यान वन विहार का भ्रमण कराया गया जिसका उद्वेश्य विद्यार्थियों को वन्यजीव संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण,जैव विविधता एवं जीव जंतुओं को उनके प्राकृतिक आवास में देखने का अवसर प्रदान करना एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाना था। नेशलन पार्क भ्रमण कें दौरान छात्राओं ने विभिन्न जंगली जीवों विभिन्न प्रजाति के सर्प,भालू, बाघ, जंगली सुअर एवं विभिन्न प्रकार के पशु पक्षीयों एवं उनके विभिन्न आवासों को देखा गया। विभिन्न प्रकार के माइग्रेटरी बर्ड्स जो हजारों किलोमीटर दूर से विभिन्न देशों से यहॉ प्रजनन के लिए आते है। डॉ प्रगति जोशी ने छात्राओं के बर्ड वॉचिंग के द्वौरान पक्षियों के विभिन्न व्यवहारों से छात्राओं को परिचित कराया। डॉ दीपक अहिरवार ने वन्यजीवों के संरक्षण के लिए शासन द्वारा किए जाने वाले विभिन्न प्रयासों को छात्राओं को बताया। वायोटेक्नोलॉजी विभाग के शिक्षक धीरज खातरकर ने बताया कि वे सभी जीव जो संकटग्रस्त है उनके डी.एन.ए या जीनों को संरक्षित करने के लिए जीन बैंक बनाए जा रहे है। छात्राओं को भोपाल स्थित मछली घर का भी भ्रमण कराया गया जहॉं भिन्न प्रकार की जीवित मछालियों को देखा एवं राज्यकीय मछली महासीर को संरक्षित रूप में देखा। इस भ्रमण के माध्यम से छात्राओं ने बन्य जीवों को उनके प्राकृतिक आवास में करीब से देाने और उनके व्यवहार और क्रियाकलापों के बारे मे करीब से जानने का अवसर मिला। भ्रमण के द्वौरान छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला। छात्राओं के साथ अन्य शिक्षक के रूप में श्रीमती प्रीति मालवीय श्रीमती दुर्गा जोशी एवं धीरज खातरकर उपस्थित रहें।