कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं जिला प्रशासन की टीम द्वारा अमानक सामग्री पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही का सिलसिला निरंतर जारी है।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा एस.डी.एम राकेश चौरसिया की मौजूदगी में शुक्रवार को स्लीमनाबाद स्थित बजरंग मिनरल वाटर के नाम से संचालित पैकेज ड्रिंकिंग वाटर पाउच फैक्ट्री का निरीक्षण किया गया । मौके पर फैक्ट्री में पानी पाउच की पैकिंग मशीन पाई गई। संचालक प्रदीप त्रिपाठी द्वारा जानकारी न होने से बिना बी.आई.एस लाइसेंस के पैकेज ड्रिंकिंग वाटर पाउच का निर्माण करने तथा जानकारी प्राप्त होने पर पैकिंग का काम बंद करने की बात कही गई।
निरीक्षण के दौरान एफबीओ की फैक्ट्री में मशीन इंस्टाल पाये जाने तथा कभी भी अवैधानिक रूप से पैकिंग का कार्य होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए मशीन को नियमानुसार सील करने की कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए सलीमनाबाद तिराहा स्थित ज्ञानी होटल से गुझिया, खोवा, कलाकंद पेड़ा, खोवा बर्फी, कोल्ड ड्रिंक, थम्सअप, फेंटा, कैफीन कोल्ड ड्रिंक, लस्सी के सैंपल जांच हेतु लिए जाकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजनें की कार्यवाही की जा रही है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कारवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार राजकुमार नामदेव ओपी साहू तथा बृजेश विश्वकर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।