कटनी – जिले मे सुशासन के माध्यम से आमजन को संवेदनशील जनोन्मुखी और जवाबदेह प्रशासन मुहैया कराने संकल्पित कलेक्टर अवि प्रसाद जनाकांक्षाओं के विषयों सहित शासकीय निर्माण कार्याे की गुणवत्ता पर पैनी नजर रखते हुए किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर उसकी जांच कराकर दोषी कर्मी के विरुद्ध कार्यवाही करते है।
कलेक्टर श्री प्रसाद को तहसील विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायत गोहावल में शासकीय उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन के निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा कोताही बरतते हुए भवनों की दीवारों में की गई जुडाई कार्य में रेत की जगह डस्ट का इस्तेमाल करनें संबधी शिकायत संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उपयंत्री को जांच के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उपयंत्री द्वारा 13 मार्च को निर्माणाधीन उपस्थ्वास्थ्य केन्द्र गोहावल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ईट का जुडाई कार्य रेत की बजाय डस्ट से किया जाना पाये जाने पर निर्माण एजेंसी संतोष कुमार तिवारी मैसर्स ओम कंस्ट्रक्शन कंपनी पोखरा तला सामान हुजुर जिला रीवा को निर्माणाधीन स्थल पर डस्ट से की गई समस्त जुडाई को तोडनें हेतु निर्देशित गया। डस्ट से जुड़ाई की गई दीवाल को नहीं तोड़नें पर कार्य का भुगतान नहीं किये जानें की कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित किया गया।
Jansampark Madhya Pradesh