रिपोर्टर बब्लू जयसवाल
निर्वाचन के दौरान कानून एवं व्यवस्था बिगाड़ने की संभावना वाले लोगों के विरूद्ध अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं तहसीलदार कार्यवाही प्रस्तुत करें। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने आज निर्वाचन के विभिन्न कार्यों को संपादित करने के लिए नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए दिये। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलधर, परिवीक्षाधीन डिप्टी कलेक्टर सुश्री नेहा गंगारे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने कानून व्यवस्था, आदर्श आचरण संहिता का अनुपालन, प्रबंधन एवं शिकायत की जाँच व निराकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि मतदाताओं को भय एवं प्रलोभन दिखाकर मतदान प्रभावित करने वाले व्यक्तियों का चिन्हांकन करें। साथ ही असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही भी करें। सेक्टर अधिकारियों के माध्यम से मतदान केन्द्रों की आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करें। साथ ही मतदान केन्द्रों के वल्नरेबिलिटी और संवेदनशीलता की जानकारी भी प्राप्त करें। राजनीतिक दलों एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए पूर्व से सभा स्थल, हेलीपेड आदि स्थलों का चयन कर के रखें। सेक्टर अधिकारी एवं बीएलओ की बैठक कराकर उनसे आपस में परिचय करवाएं। निर्वाचन के लिए बनाए गए नियंत्रण कक्ष को प्रभावी रूप से क्रियाशील करें। स्वीप कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि विगत लोकसभा निर्वाचन में जिन मतदान केन्द्रों में जेण्डर रेशों तथा मतदान का प्रतिशत कम था वहां स्वीप गतिविधियां संचालित कर जेण्डर रेशों बढ़वाएं और मतदाताओं को जागरूक बनाएं। सभी मतदान केंद्रों पर सूचनाएं प्रदर्शित करें। मीडिया सेल की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि एमसीएमसी निगरानी दल सोशल मीडिया पर चलने वाली खबरों पर विशेष ध्यान दें। सभी अधिकारी अपने से संबंधित कार्यों के बारे में विस्तृत अध्ययन करें और निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार समयबद्ध कार्य करें। सामग्री वितरण के समय ही मतदान दलों को मानदेय की राशि वितरित कराएं। मतदान दलों के प्रशिक्षण के लिए सामग्री तैयार करें। मतदान दलों को तथा निर्वाचन के कार्य में लगे कर्मियों को निर्वाचन कर्त्तव्य प्रमाण-पत्र दें। निर्वाचन के लिए लगने वाले वाहनों की आवश्यकता का आंकलन कर व्यवस्थाएं बनाएं। आबकारी विभाग एवं खनिज विभाग प्रतिदिन कार्यवाही करें। स्वास्थ्य विभाग निर्वाचन प्रशिक्षण सामग्री में ओआरएस अनिवार्य रूप से रखवाएं। इस अवसर पर मतपत्र प्रबंधन, वीडियोग्राफी, ईवीएम सीलिंग, प्रेक्षक व्यवस्था, आईटी प्रबंधन, विद्युत व्यवस्था आदि की भी विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर 20 मार्च से शुरू होने वाली खरीदी की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी, सहकारिता उपायुक्त, सीसीबी सीईओ और वेयर हाऊस प्रबंधक को निर्देशित किया। खरीदी के दौरान सभी खरीदी केन्द्रों पर तिरपाल की अनिवार्य रूप से उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी कलेक्टर ने कहा। साथ ही प्रत्येक खरीदी केन्द्र पर किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस मौके पर कलेक्टर ने अन्य कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा की।