तिनका सामाजिक संस्था की ओर से ग्राम रहटगांव में अंतरराष्ट्रीय महीला दिवस के अवसर पर समुदाय मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें गांव की महिलाएं शामिल हुईं। रहटगांव सेंटर लीडर राधिका गौर ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना रहा।आज जहां महिलाएं अपने बच्चों को खेलता देखती हैं तो उन्हें लगता है कि हमारे दिन अब खेलने के नहीं रहे। ना ही कही उन्हे मंच दिया जा रहा जहा बो खेल सके बोल सके या खुशी से बिना डरे अपनी बाते रख सके ऐसे में तिनका सामाजिक संस्था की शाखा रहटगांव मे गांव की महिलाओं के लिए खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे 65 महिला प्रतिभागियों ने कुर्सी दौड़, गुब्बारा बचाना आदि खेलों में भाग लिया। इसमें उन्हें जिम्मेदारी से अपना ध्यान केंद्रित करना और अपने अधिकारों के लिए लड़ना रहा। महिलाओं ने खेल के माध्यम से यह भी समझा कि हम कई बार गलत चीज को सहते रहे है। इसकी वजह आगे नहीं बढ़ पाती हैं। महिलाओं को अपने और अपने बच्चों के लिए लड़ना होगा। उन्हें हिंसा सहने वाली जिंदगी को छोड़कर आगे बढ़ना होगा। प्रतियोगिता में हमारी विजेता महीला दिपका कहार कुर्सी दौड़ मे प्रथम स्थान, सपना लखेरा गुब्बारा बचाओ मे प्रथम स्थान और सिद्धी लखेरा चम्मच दौड़ मे प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता हुए। इन्हें संस्था की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर पालक संघ अध्यक्ष सोनू मालवीय ,सोनू सावलेकर, उषा राजबेदी तिनका सामाजिक संस्था से रहटगांव हेड कोच अनिष कहार,जिज्ञाशा ओनकर, पायल ओनकर, चंचल गौर ,अंजली वर्मा ,वैष्णवी गौर भूमिका प्रजापति ,आस्था काले, खुशी मालवीय, दीपक खरे विकास वर्मा, सत्यम गौर साथ अन्य खिलाड़ी एवं ग्रामीण जन शामिल हुए।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट