लूट व धोखाधड़ी करने वाले 02 नफर शातिर आरोपी गिरफ्तार ,कब्जे से लूट व धोखाधड़ी से सम्बन्धित 31,500 रुपये नगद ,03 अदद एटीएम कार्ड ,02 अदद मोबाइल फोन ,01 अदद कार , 02 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व 05 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद ।*
पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज संसार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ ओमकार नाथ शर्मा के पर्यवेक्षण मे कोतवाली छिबरामऊ पुलिस टीम द्वारा किया गया सराहनीय कार्य ।
*संक्षिप्त विवरण :-* अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 17, मार्च 2024 को थाना कोतवाली छिबरामऊ की पुलिस टीम द्वारा सभी संदिग्ध स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति / वाहन की चेकिंग की जा रही थी तभी जरिये मुखबिर सूचना मिली कि थाना छिबरामऊ पर पंजीकृत लूट व धोखाधड़ी के मुकदमों के सम्बन्धित अभियुक्त किसी नयी घटना को अंजाम देने की फिराक में गणेश शंकर धर्म कांटा छिबरामऊ जीटी रोड पर एक कार TATA MANZA पर बैठे हुये हैं । उपरोक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना छिबरामऊ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान गणेश शंकर धर्मकांटा जीटी रोड से कुल *02 नफर अभियुक्तगण* 01.अंकेश दिवाकर पुत्र सिपाहीलाल दिवाकर उम्र करीब 22 वर्ष निवासी असालत नगर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज 02. संगराज जाटव पुत्र रतन सिंह उम्र करीब 23 वर्ष नि0 ग्राम रामपुर बैजू थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 05 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर नाजायज, 03 अदद एटीएम कार्ड , 02 अदद मोबाइल फोन , माल मसरुका 31,500 रुपए नगद संबंधित मु0अ0सं0 757/2023 धारा 420/411 भादवि थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज , मु0अ0सं0 785/2023 धारा 392/411 भादवि व लूट व धोखाधड़ी कर पैसे का गमन करने की घटना में प्रयुक्त वाहन सं0 UP 14 BJ 3218 TATA MANZA कार बरामद हुयी । बरामदशुदा कार को अन्तर्गत धारा 207 MV Act मे सीज किया गया तथा बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली छिबरामऊ पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये क्रमशः मु0अ0सं0 131/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम 1959 बनाम अंकेश दिवाकर उपरोक्त व मु0अ0सं0 132/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम 1959 बनाम संगराज उपरोक्त पंजीकृत करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे चालान माननीय न्यायालय किया गया ।
*अपराध करने का तरीका / पूँछताछ का विवरण:-* अभियुक्तगणों ने गहनता से पूछताछ करने पर बताया गया कि आज भी वह लोग धोखाधड़ी व लूट की घटना करने आये हुए थे उनको पुलिस के द्वारा पकड लिया गया इससे पूर्व भी वह कई जगहों पर लूट व धोखाधड़ी कर पैसों का गमन करने की घटनाओ को अन्जाम दे चुके है। यह लोग सीधे साधे लोगो को टारगेट करते हैं और लूट / धोखाधड़ी जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम देते हैं ।
*नाम पता अभियुक्तगण :-*
01.अंकेश दिवाकर पुत्र सिपाहीलाल दिवाकर उम्र करीब 22 वर्ष निवासी असालत नगर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज
02.संगराज जाटव पुत्र रतन सिंह उम्र करीब 23 वर्ष नि0 ग्राम रामपुर बैजू थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज
*बरामदगी का विवरण :-*
01. 31,500 रुपये नगद
02. 03 अदद एटीएम कार्ड
03. 02 अदद मोबाइल फोन
04. 01 अदद कार TATA MANZA नं0 यूपी 14 BJ 3218
05. 02 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर
06. 05 अदद नाजायज जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण*
*1. अंकेश दिवाकर पुत्र सिपाहीलाल:-*
1.मु0अ0सं0 757/2023 धारा 420/411 IPC कोतवाली छिबरामऊ जनपद कन्नौज ।
2.मु0अ0सं0 785/2023 धारा 392/411 IPC कोतवाली छिबरामऊ जनपद कन्नौज ।
3.मु0अ0सं0 131/2024 धारा 3/25 A.ACT कोतवाली छिबरामऊ जनपद कन्नौज ।
*2. संगराज जाटव पुत्र रतन सिंह:-*
1.मु0अ0सं0 757/2023 धारा 420/411 IPC कोतवाली छिबरामऊ जनपद कन्नौज ।
2.मु0अ0सं0 785/2023 धारा 392/411 IPC कोतवाली छिबरामऊ जनपद कन्नौज ।
3.मु0अ0सं0 132/2024 धारा 3/25 A.ACT कोतवाली छिबरामऊ जनपद कन्नौज ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम :-*
1.जितेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली छिबरामऊ जनपद कन्नौज ।
2.उ0नि0 अभिनेष कुमार कोतवाली छिबरामऊ जनपद कन्नौज ।
3.उ0नि0 बृजपाल सिंह कोतवाली छिबरामऊ जनपद कन्नौज ।
4.हे0का0 155 सन्दीप गौतम कोतवाली छिबरामऊ जनपद कन्नौज ।
5.का0 1040 गजेन्द्र सिंह कोतवाली छिबरामऊ जनपद कन्नौज ।
6.का0 906 करनपाल कोतवाली छिबरामऊ जनपद कन्नौज ।