रिपोर्टर बब्लू जयसवाल
लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान सभी शासकीय सेवक आदर्श आचरण संहिता के निर्देशों का पालन करे। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी अधिकारियों को दिए।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री बाफना ने शासकीय वेबसाइट/भवनों से राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की फोटो हटाने, शासकीय वाहनों का दुरुपयोग रोकने, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण गतिविधियाँ, शिकायत प्रकोष्ठ, कण्ट्रोल रूम का संचालन, लाइसेंसी हथियार ले जाने पर प्रतिबंध, धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा, शस्त्र लाइसेंस जारी करने पर रोक, सभी IT Application Website का updation प्रारंभ करने, MCMC द्वारा कार्य प्रारंभ करने, शासकीय सम्पतियों का विरूपण हटाने आदि निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, संयुक्त कलेक्टर श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टीएस बघेल, सीएमओ डॉ. मधु सक्सेना सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।