देवरी कलां: कुलदीप नामदेव ✒️
17 मार्च 2024 दिन रविवार में उल्लास नव भारत साक्षरता की परीक्षा केन्द्र सरकार की मंशानुरुप संपन्न हुई। नव भारत साक्षरता कार्यक्रम समाज में सभी के लिए आजीवन सीखने की समझ के नाम से जाना जाता है। इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वयस्कों को सशक्त बनाना है,उल्लास निरक्षरता के कलंक को मिटाने के लिए पूरे देवरी विकासखण्ड में उत्साह का माहोल दिखा। देवरी नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के शासकीय स्कूलों में साक्षरों ने बड़ चढ़कर भाग लिया।सामाजिक चेतना केन्द्र प्रा.शाला गाँधी वार्ड में सास बहू ने ,शा.मा.शाला छिगौडा में जेठ जिठानी ने,शा.मा.शाला भर्र्ई में चाची भतीजी ने एक साथ परीक्षा दी। जनपद शिक्षा केन्द्र देवरी के सभी जनशिक्षक विकास सह समन्वयक ओमनारायण सिंह टाकुर,देवरी विकास खण्ड के बी.आर.सी.ब्रह्मानंद बचकैंया द्वारा दिन भर सतत् एवं सघन मानिटरिंग करते रहे। देवरी के बी आर सी ब्रह्मानंद बचकैंया ने साभी का आभार माना।