जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिले में लगे बैंकों के सभी एटीएम की स्क्रीन से राजनैतिक, व्यक्तिगत एवं शासकीय योजनाओं से सबंधित विज्ञापनों में आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। श्री सक्सेना ने इस बारे में जिले के लीड बैंक मैनेजर को सभी बैंकों के एटीएम का भौतिक सत्यापन कर दो दिन के भीतर पालन प्रतिवेदन देने के निर्देश दिये हैं।