लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पुलिस अधिकारियों को सभी प्रकार के वाहनों की सघन जांच करने के आदेश दिये हैं।
श्री सक्सेना ने आदेश में कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने के इरादे से जिले के विभिन्न क्षेत्रों से वाहनों द्वारा हथियार एवं गोला बारूद लाये जाने के प्रयास किये जा सकते हैं । इस आशंका को समाप्त करने निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होने तक ऐसे क्षेत्रों को सील बंद कर उनकी चौकसी की जाये तथा मोटर गाड़ी, ट्रक, टेम्पो आदि सभी प्रकार के वाहनों की सघन जांच की जाये।