MPNEWSCAST मनीष गौतम
शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी के राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवसीय विशेष इकाई शिविर का आयोजन ग्राम देवरी टोला जिला कटनी में महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर चित्रा प्रभात के- मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ रीना मिश्रा, डॉक्टर प्रतिमा सिंह, श्रीमती रिचा दुबे के नेतृत्व में दिनांक 11 3.2024 से दिनांक 173 2024 तक आयोजित किया गया lइस शिविर में प्रथम दिवस छात्राओं ने ग्राम पंचायत परिसर की साफ सफाई कर अपने शिविर की संपूर्ण व्यवस्था की शाम 3:00 उद्घाटन सत्र के दौरान कटनी जिले की महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया और छात्राओं को उनके
सफलतापूर्वक आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी इस अवसर पर एबीपी अध्यक्ष वसुंधरा सिंह की उपस्थिति रही lद्वितीय दिवस छात्राओं ने स्वच्छता अभियान का आयोजन किया और प्रभात फेरी के साथ दिन का आरंभ कर समस्त गांव वासियों को परियोजना कार्य के दौरान साफ सफाई का संदेश दिया lद्वितीय दिवस छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत भू संरक्षण ,जल संरक्षण ,ऊर्जा संरक्षण आदि प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर ग्राम वासियों को जागरूक किया बौद्धिक परिचर्चा के दौरान रानी दुर्गावती कार्यक्रम समन्वयक श्री शोभाराम मेहरा एवं कार्यक्रम जिला संगठक आरपी सिंह ने शिविर में छात्राओं का मार्गदर्शन एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की छात्राओं में छात्राओं ने परिसर की दीवार एवं गांव की अन्य दीवारों पर विभिन्न विषयों से संबंधित कलाकृतियां का निर्माण किया lतृतीय दिवस छात्राओं ने विभिन्न सामाजिक कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या आदि विषयों पर ग्राम वासियों के साथ चर्चा करते हुए उन्हें इन कार्यों को न करने हेतु प्रेरित किया lबेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ जैसे कार्यक्रम का आयोजन करते हुए घरेलू हिंसा न करने हेतु गांव वासियों को प्रेरित किया lइसी दौरान शिविर में मुड़वारा क्षेत्र विधायक श्री संदीप जयसवाल जी ने अपनी पत्नी सहित उपस्थित होकर छात्राओं द्वारा बनाए गए भोजन का बिना किसी औपचारिकता के उन्हीं के साथ दारी में बैठकर आनंद लिया और उनके द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना कीl इसी कड़ी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने ग्राम
वासियों को AIDS के प्रति जागरूक किया और विभिन्न उपायों द्वारा एड्स से बचाव के बारे में जानकारी दी छठवें दिन छात्राओं ने गांव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसके अंतर्गत परियोजना कार्य में समस्त ग्राम वासियों को वोट करने हेतु प्रेरित करते हुए 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नौजवानों को वोट करने और वोटर आईडी कार्ड बनाने हेतु प्रेरित कियाl बौद्धिक परिचर्चा के दौरान मतदान चौपाल वोट डालना क्यों जरूरी है थीम पर आयोजित की गई जिसमें ग्राम वासियों को श्री राजकुमार सोनी जी नगर निगम से सेवा निवृत बी एल ओ के पद पर कार्यरत रहे ने विभिन्न विषयों पर ग्राम वासियों को जानकारी देते हुए वोट करने के लिए प्रेरित किया श्lम 7:00 बजे कलेक्टर महोदय श्री अविप्रसाद जी ने “मतदान पर्व देश का गर्व” थीम पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ कर राष्ट्रीय सेवा योजना कैडेट्स सहित ग्राम वासियों को भी मतदान करने हेतु शपथ दिलाईl राष्ट्रीय सेवा योजना कैडेट्स के द्वारा बनाए हुए बैचेस लगाकर कलेक्टर महोदय का सम्मान किया गया इस पूरे शिविर के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर चित्रा प्रभात ने समय-समय पर आकर लगातार छात्राओं का उत्साह वर्धन किया और उनका साहस बनाए रखा और विभिन्न प्रेरणादाई व्याख्यानों के द्वारा छात्रों का मनोबल बनाए रखाl शिविर के दौरान महाविद्यालय से पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ किरण खराड़ी ने उपस्थित होकर छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें शिविर की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया शिविर में समय-समय पर महाविद्यालय से staff ने उपस्थित होकर छात्राओं का मार्गदर्शन एवं उन्हें सफल शिविर आयोजन की शुभकामनाएं दी शिविर के समापन पर ग्राम पंचायत सरपंच श्री शिवराम तिवारी जी ने अपनी पूरी टीम के साथ छात्राओं को उनके सफल शिविर आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीl सात दिवसीय शिविर के दौरान महाविद्यालय से डॉक्टर संजय कांत भारद्वाज ,श्री विनीत सोनी एवं श्री आजनेय तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।