कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक सभा निर्वाचन की दृष्टि से निर्वाचन संबंधी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों, फोटो निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण, निर्वाचन संचालन, आदर्श आचरण संहिता का पालन आदि के संबंध में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से सहयोग व समन्वय स्थापित करने की दृष्टि से जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता मे 15 सदस्यीय जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी का गठन किया है।
इस समिति के संयोजक अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी को बनाया गया है। जबकि पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के सी.ई.ओ, सहित बडवारा, विजयराघवगढ़, मुडवारा और बहोरीबंद के अनुविभागीय अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को सदस्य बनाया गया है।
इसके अलावा जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी मे आयुक्त नगर निगम, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, जिला अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पाटी ग्रामीण और शहर, जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी तथा जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी को शामिल किया गया है।