रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर शासकीय विधी महाविद्यालय नर्मदापुरम में उपभोक्ता संरक्षण कानून विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में उपभोक्ता संरक्षण कानून , उपभोक्ता अधिकार विषय पर विभिन्न वक्ताओं के द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, मां सरस्वती वंदना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पधारे प्रमुख वक्ता डॉक्टर सारिका मिश्रा (वरिष्ठ प्राध्यापक, शासकीय महाविद्यालय, बुधनी) ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 एवं 2019 का तुलनात्मक सरलीकरण किया। डॉक्टर मीना कीर (वरिष्ठ प्राध्यापक नर्मदा महाविद्यालय) ने ई-कॉमर्स एवं उपभोक्ता संरक्षण विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। सुश्री रुचि अग्निहोत्री (उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण एवं फोरम की भूमिका), डॉ विजया देवसकर (उपभोक्ता के अधिकार एवं दायित्व),एवं डॉ दिनेश श्रीवास्तव (उत्पाद दायित्व एवं भ्रामक विज्ञापन) द्वारा वक्तव्य दिए गए।इसके अतिरिक्त सेमिनार में उपभोक्ता से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी।कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ कल्पना भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ अभिषेक सिंह,सहसंयोजक शिवकांत मौर्य एवं कार्यक्रम सचिव राजदीप सिंह भदौरिया रहे। कार्यक्रम के आयोजन एवं संचालन में विधि प्रथम वर्ष की छात्र रोशनी नरवरिया, जुगल किशोर, राजकुमार रॉय एवं दीपक सोनी की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम में शासकीय विधि महाविद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।