कटनी । मुख़्यमंत्री जन कल्याण संबल योजनान्तर्गत जिले के कुल 783 हितग्राहियों को 16 करोड़ 78 लाख रुपये का वितरण मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम से सीधे हितग्राहियों के खाते मे किया गया|
जिले अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर निगम के हाल में किया गया,जिसमे ग्वालियर के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हितग्राहियों को दिखाया गया| जिसमे संबल हितग्राहियों के साथ महापौर प्रीति संजीव सूरी, मेयर इन काउंसिल सदस्य एवम पार्षद शिब्बू साहू, रमेश सोनी, जिला योजना समिति सदस्य एवम पार्षद सुखदेव चौधरी, उपायुक्त पी के अहिरवार, योजना प्रभारी रवि शंकर पांडेय, श्रम निरीक्षक एस पी सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।
इसके अतिरिक्त कलेक्टर कार्यालय अंतर्गत NIC केंद्र से संबल हितग्राहियों के साथ जिला कलेक्टर श्री अवि प्रसाद एवं श्रम पदाधिकारी श्री के बी मिश्रा ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। कलेक्टर श्री प्रसाद ने NIC में उपस्थित संबल हितग्राहियों से संवाद कर उनका कुशल छेम भी पूछा एवं शासन की अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं के सम्बन्ध में चर्चा की।
ज्ञात हो संबल योजना श्रम विभाग द्वारा संचालित असंगठित श्रमिकों के लिए एक सामाजिक सुरक्षा योजना है जिसमे पंजीकृत श्रमिक की सामान्य मृत्यु पर 2 लाख एवं दुर्घटना में मृत्यु पर रूपये 4 लाख मृतक श्रमिक के उत्तराधिकारी को सीधे उनके खाते में दिए जाते है|
रविवार को आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से जनपद पंचायत कटनी के 135 हितग्राहियों को 2 करोड़ 90 लाख, जनपद ढीमरखेड़ा के 130 हितग्राहियों को 2 करोड़ 76 लाख, जनपद बड़वारा के 65 हितग्राहियों को 1 करोड़ 40 लाख, जनपद रीठी के 94 हितग्राहियों को 1 करोड़ 98 लाख, जनपद बहोरीबंद के 177 हितग्राहियों को 3 करोड़ 80 लाख, जनपद विजयराघवगढ़ के 105 हितग्राहियों को 2 करोड़ 30 लाख, नगर निगम कटनी के 68 हितग्राहियों को 1 करोड़ 46 लाख, नगर परिषद कैमोर के 5 हितग्राहियों को 10 लाख, एवं नगर परिषद बरही के 4 हितग्राहियों को 8 लाख सीधे उनके खाते अंतरित किये गये।
Jansampark Madhya Pradesh