रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम/ बुधनी ।। जिला एवं अपर सत्र न्यायालय बुदनी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज शनिवार 9 मार्च को माननीय सतीश चंद्र शर्मा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ डॉ. वैभव विकास शर्मा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, कुणाल वर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, अभिभाषक संघ बुदनी के अध्यक्ष कैलाश मालवीय, जीएस पटेल, डीजीएम, म.प्र.म.क्षे.वि.वि.क.लि. बुदनी द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा में माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। वही नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ कार्यक्रम में अधिकारीगण, अधिवक्तागण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
ए.डी.जे. न्यायालय में 35 प्रकरण रखे गए तथा मजिस्ट्रेट न्यायालय में 17 प्रकरण रखे गए, जिसमें से ए.डी.जे. न्यायालय में 25 प्रकरण एवं मजिस्ट्रेट न्यायालय में 15 प्रकरण निराकृत किये गए। वही नगर निगम बुदनी, रेहटी, शाहगंज द्वारा जलकर, सम्पत्ति कर व दुकान कर के 125 प्रकरणों का निराकरण कर 4,09,317 रूपये का राजस्व वसूल किया है। बैकों से संबंधित 17 प्रकरणों का निराकरण कर 28,15,000 रूपये की वसूली की गयी।
नगर निगम एवं विद्युत विभाग के लिटिगेशन एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में नियमानुसार छूट प्रदान किया गया। इस प्रकार बुदनी न्यायालय के अंतर्गत लिटिगेशन के कुल 40 प्रकरण एवं बैंको, नगर परिषद बुदनी, रेहटी, शाहगंज एवं विद्युत विभाग के 351 प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण कर कुल राशि रूपये 66,18,716 का अवार्ड पारित किया गया। राजीनामा के आधार पर निराकृत प्रकरणों में डॉ. वैभव विकास शर्मा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, श्री कुणाल वर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बुदनी द्वारा पौधे वितरण किया गया। इस प्रकार समस्त विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से सफल नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।