कटनी। नगर विकास के लिए प्रतिबद्ध महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा नगर की सबसे ज्वलंत समस्या जगन्नाथ चौक से घंटाघर मार्ग निर्माण सहित कटनी रिवर फ्रंट एवं केसीएस स्कूल में ई लाइब्रेरी निर्माण कार्यो का भूमि पूजन खजुराहो लोकसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के कर कमलों से किया जाएगा।
नगर निगम कटनी महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कहा हमारे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं हमारे खजुराहो लोकसभा छेत्र के लोकप्रिय सांसद बीडी शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की मंशानुसार नगर विकास को लगातार गति प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में शहर की सबसे ज्वलंत समस्या जगन्नाथ चौराहे से लेकर घंटाघर तक सड़क निर्माण कार्य की सभी बाधाओं को खत्म करते हुए निर्माण का रास्ता साफ कर लिया गया है। जगन्नाथ चौराहे से लेकर घंटाघर तक सड़क का निर्माण नगर निगम के द्वारा 2 करोड़ 62 लाख की लागत से कराया जाएगा।इसके अतिरिक्त भू स्वामी की उनकी जमीन का अधिग्रहण कर भू स्वामियों को मुआवजा भी दिया जाएगा,साथ ही कटायेघाट रिवर फ्रंट सौंद्रीय करन कार्य 5 करोड़ 94 लाख एवम केसीएस स्कूल में ई लाइब्रेरी का निर्माण लागत 1करोड़ 20 लाख । कुल लागत 9 करोड़ 76 लाख उक्त सभी विकास कार्यों का भूमि पूजन खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष माननीय बीडी शर्मा रविवार 9 मार्च को करेंगे।