रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। स्वीप आईकॉन सारिका घारू ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अंतर्गत कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बताया कि निर्वाचन आयोग के पिछले आंकड़े बताते हैं कि आदिवासी जिलों की महिलायें ,शहरी क्षेत्र की महिलाओ की तुलना में अधिक मतदान करती आई हैं । इस बार शहरी एवं अन्य कस्बों की महिलाओं को भी रिकार्ड मतदान कर लोकतंत्र को मतबूत बनाने का कार्य करना है।
सारिका ने सभी किशोरियों से अनुरोध करते हुये 18 वर्ष आयु पूरी होने पर मतदाता सूची में अपना नाम लिखवाने और महिलाओं एवं युवतियो से आगामी लोकसभा चुनावों मे बढ़चढ़ कर मतदान करने का संकल्प करने की आवश्यकता बताई ।