जेपीवी डीएवी विद्यालय में शिवरात्रि के पर्व पर महर्षि दयानंद के बोध का उत्सव ऋषि बोध उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की रसायन विज्ञान की वरिष्ठ शिक्षिका सुश्री नीना बिलैया ने दीप प्रज्ज्वलित करके विशेष अग्निहोत्र यज्ञहवन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस पर महर्षि दयानंद की उस आयु के विद्यार्थियों की सहभागिता कराई गई जिस आयु पर उन्हें ईश्वर की परमसत्ता को जानने का बोध प्राप्त हुआ । साथ ही हवन यज्ञ में विद्यालय के सभी शिक्षकों ने भी सहभागिता की। जिस भाव के साथ ऋषि दयानंद जी को बोध प्राप्त हुआ उन सभी विषयों पर
चिंतन मनन किया गया। ऋषि दयानंद सरस्वती भारत के ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व के प्रेरणा स्वरूप हैं ।विद्यालय परिवार ने उनके विचारों को स्मरण करके प्रेरणा प्राप्त किया और ऋषि बोद्ध उत्सव के माध्यम से नव निहालों के मध्य ईश्वर की परम सत्ता का बोध कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय
के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
विद्यालय प्राचार्य श्री एस के सिन्हा जी ने महर्षि दयानंद जी के बोधिसत्व दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।