आज दिनांक 6 3.2024 को स्थान शहनाई गार्डन के पास दा ब्लू स्पैरो रेस्टोरेंट में भारत जोड़ो पार्टी की प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भारत जोड़ो पार्टी के रज्जाक अली शाह को फूल माला पहनकर बधाई कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई श्री शाह ने पार्टी की नीतियों पर चर्चा की एवं कहा है कि हम मध्य प्रदेश में 8 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे श्री शाह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है कि टीकमगढ़ लोकसभा से हमारी पार्टी से प्रत्याशी के रूप में श्रीमती ज्योति माखनलाल खटीक होगी पत्रकारों से चर्चा में कहा है कि हमारे पास कई मुद्दे हैं जैसे किसानों की समस्या महंगाई बेरोजगारी आदि मुद्दों को लेकर हम चुनावी समर में उतरेंगे कार्यक्रम में उपस्थित हुकुमचंद अहिरवार जी राकेश झा महफूज अंसारी संतोष अहिरवार माखनलाल खटीक इकबाल खान कोमल अहिरवार शोएब ज्योति माखनलाल खटीक रोशनी रुखसाना शाहजहां सैफी सीताराम करी अशोक राय सरमन लाल अहिरवार बीड़ी निगम छाया कुशवाहा रेखा नामदेव सीमा कुशवाहा मीरा नामदेव फातिमा नगमा अखिलेश अहिरवार सुरेंद्र सिंह बुंदेला विधानसभा पृथ्वीपुर आदि उपस्थित रहे
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट