कटनी ( 5 मार्च ) – मंगलवार को नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई का आयोजन हुआ। राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की भांति आज भी कलेक्ट्रेट कार्यालय में 137 आवेदनों पर जनसुनवाई हुई। जनसुनवाई में जिले भर से स्थानीय और दूरदराज से आए आवेदकों की समस्याओं को जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने अत्यंत संवेदनशीलता और धैर्य के साथ सुनते हुए आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने उपस्थिति पंजी का अवलोकन करते हुए कुछ अनुपस्थित विभागीय जिला अधिकारियों पर नाराजगी जताई। उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी को दिए। जनसुनवाई के दौरान संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा और डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी ने भी स्थानीय एवं दूरदराज से आये आवेदकों के आवेदनों पर एक-एक कर सुनवाई की। स्थानीय स्तर पर तत्काल समाधान हो सकने वाले आवेदनों में अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई मे ग्राम जारारोडा तहसील विजयराघवगढ़ निवासी गोविंद चौधरी पिता की फौत होने उपरांत उनके हक्क स्वामित्व की भूमि को आवेदक के नाम पर दर्ज करनें संबंधी आवेदन पर सुनवाई उपरांत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विजयराघवगढ की ओर प्रकरण उचित कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। संगीता ठाकुर संविदा शिक्षक वर्ग -3 ए.रविन्द्र राव नगर निगम उच्च्तर माध्यमिक शाला के अध्यापक संवर्ग में संविलियन करने एवं वेतन विसंगति दूर कर पद के अनुरूप लाभ प्रदान करने संबंधी आवेदन पर सुनवाई उपरांत आयुक्त नगर निगम की ओर आवेदन प्रेषित कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
श्रमधान कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कैमोर के सेवानिवृत्त फर्राश पद पर पदस्थ रामगोपाल केवट के पेंशन, ग्रेच्युटी एवं अर्जित अवकाश नगदीकरण का प्रकरण लंबित होने संबंधी आवेदन पर अधिकारियों द्वारा सुनवाई पश्चात आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु श्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया। कैलवारा खुर्द निवासी 60 वर्षीय छन्नू लाल कुशवाहा ने जनसुनवाई के दौरान आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर है तथा पैर में बीमारी की वजह से चलने फिरने में होने वाली दिक्कतों के निराकरण हेतु मोटराईज्ड ट्रायसाईकल की मांग पर सुनवाई उपरांत सामाजिक न्याय विभाग की ओर आवेदन उचित कार्यवाही हेतु प्रेषित किया।
जनसुनवाई के दौरान फारेस्टर वार्ड जयहिंद चौक निवासी ज्योति चौधरी द्वारा शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करने, ग्राम केवलारी पोस्ट हीरापुर कोडिया निवासी मालती विश्वकर्मा द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने बावत, बरहटा के राशन दुकान के सेल्समेन को हटाने संबंधी अन्य आवेदनों पर एक- एक कर सुनवाई उपरांत संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल समाधान न हो सकने वाले आवेदनों में समय-सीमा निर्धारित कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण करने हेतु अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया। इस दौरान अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।