रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम//संभाग मुख्यालय की नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम इन दिनों निरंतर गंभीर आरोपों और विवाद के दौर से गुजर रही है। मामलों में चल रही जांच से नगर पालिका में खासी हलचल मची हुई है। पार्षदपतियों का दबाव भी नगर पालिका में देखा जा रहा है, जिसके चलते विवाद भी देखने में आ रहे हैं। इन सबके बीच आज सोमवार 4 मार्च को वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा, नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष अनोखेलाल राजोरिया के नेतृत्व में कांग्रेसी पार्षदों सहित पदाधिकारी, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नर्मदापुरम के नाम पर ज्ञापन सौंपकर नगर पालिका परिषद द्वारा की जा रही अनियमितता एवं फिजूल खर्ची पर गंभीर सवाल उठाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। इस दौरान कांग्रेसियों ने आम नागरिकों की सुविधा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर रखी जा रही सीमेंट की बैंचो को घटिया स्तर का बताते हुए गंभीर आरोप लगाया है कि शहर में रखी गई बैंचो से करीब दो गुनी बैंचो की राशि का नगर पालिका से भुगतान किया जा रहा है। शहर में कहां, कितनी बेंच रखी गई है और कितना भुगतान किया गया है? इस बात की भी जानकारी कांग्रेसियों ने मांगी है। इसके बाद से परिषद में हड़कंप पहुंच गया है। अब यह भी सवाल खड़ा हो रहा है कि नगर पालिका में शहर के कौन रसूखदार लोग हैं,सीमेंट की बैंजो की सप्लाई कर रहे हैं? पूर्व विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में सौपे गए ज्ञापन में शहर में जल प्रदाय हेतु 73 करोड़ की राशि खर्च किए जाने पर भी आम नागरिक पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं उक्त राशि कहां और किस मद में खर्च की गई है? संपूर्ण जानकारी मांगी गई है। इसी प्रकार पीएम आवास योजना में करोड़ों के हेराफेरी के मामले में विगत 2 वर्षों में की गई कार्यवाही से अवगत कराने को कहा गया है। यह भी आरोप लगाया है कि योजना में ढाई लाख के स्थान पर 7 लाख रुपए तक लोगों को दिए गए हैं। जो राशि करीब एक करोड़ की है और लगभग 10 लाख रुपए की रिकवरी हुई है। इसी प्रकार पूरे शहर में आवारा पशु ,गधे , कुत्तों की जहां धमा चौकड़ी से आम नागरिक और बच्चे परेशान हैं और दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं जिससे उन्हें इलाज करने में काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है इस विषय पर परिषद ने अपनी क्या कार्य योजना बनाई है उससे अवगत कराने की भी बात रखी है। साथ ही नवगठित परिषद में अभी तक कितने विकास कार्यों के टेंडर, किस कार्य के लिए, किस वार्ड के लिए स्वीकृत किए गए हैं उक्त जानकारी भी मांगी गई है??ज्ञापन की प्रतिलिपि नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा , कलेक्टर नर्मदापुरम सहित नगर पालिका अध्यक्ष को भी प्रेषित की गई है। फिलहाल सीएमओ के नाम नगर पालिका में सोफे गए ज्ञापन के बाद खास बवाल मचा हुआ है।