कटनी कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर पी.एम.जनमन अभियान के अंतर्गत विकासखण्ड ढीमरखेड़ा के 9 ग्रामों में बैगा समुदाय के हितग्राहियों का शत- प्रतिशत आधार कार्ड बनाये जाने एवं आवश्यक सुधार हेतु शिविर का आयोजन किया गया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी आदेशानुसार शिविर के दौरान हितग्राहियों एवं आवेदकों के आधार कार्ड बनवाने एवं आधार कार्ड अपडेट करने हेतु सुपरवाईजरों का डियुटी आदेश जारी किया है।
शिविर स्थल
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी आदेशानुसार सोमवार 4 मार्च को ग्राम कोठी एवं हर्रई हेतु ग्राम पंचायत भवन कोठी में तथा ग्राम कारोपानी हेतु ग्राम कारोपानी में शिविर आयोजित किया जाकर हितग्राहियों को आधार कार्ड संबंधी सेवाएं प्रदान की गई। आयोजित शिविर के तरह 5 मार्च को ग्राम मझगवां, छीतापाल, करौंदी हेतु आंगनबाडी भवन मझगवां तथा ग्राम मारसिंहुड़ी एवं पाली हेतु ग्राम मारसिंहुडी में शिविर आयोजित किया जायेगा।
इसी तरह ग्राम खंदवारा हेतु 6 मार्च को ग्राम पंचायत भवन खंदवारा में ग्राम दियागढ़ हेतु आगनबाडी भवन दियागढ़ में तथा ग्राम झिर्री हेतु ग्राम पंचायत भवन झिर्री में 7 मार्च 2024 को शिविर का आयोजन किया जायेगा।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने ऑपरेटर्स को नियत तिथियों में शिविर स्थल पर उपस्थित होकर आधार कैम्प आयोजित करने तथा कैम्प मे आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सचिव, रोजगार सहायक, ए.एन.एम व अन्य अधिकारियों को हितग्राहियों का शत-प्रतिशत आधार कार्ड बनाने एवं सुधारनें हेतु निर्देशित किया है