ठेकेदार की करतूत पर भड़की महापौर प्रीति संजीव सूरी जांच उपकरण रिमाइंडर हैमर लेकर स्वयं पहुंची थी,जांच उपरांत महापौर ने
सड़क को तोड़कर दोबारा बनाने के दिए निर्देश
दो वार्डो में मिले गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य
कटनी। नगर के विभिन्न वार्डों में चल रहे विकास कार्यों पर महापौर प्रीति संजीव सूरी सतत निगरानी रख रही हैं। इसी क्रम में गत दिवस महापौर श्रीमती सूरी रिमाइंडर हैमर जांच उपकरण लेकर स्वयं पहुंची थी हेमू कालानी वार्ड एवं बाबा नारायण शाह वार्ड एवम ईश्वरी पुरा वार्ड में चल रहे निर्माण कार्यों के स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो वार्डो मे सीसी रोड निर्माण में लापरवाही एवं घटिया सामग्री का उपयोग पाए जाने पर महापौर श्रीमती सूरी भड़क उठी और उन्होंने तत्काल सड़क को तोड़कर दोबारा बनाने के निर्देश दिए।
महापौर प्रीति संजीव सूरी गत दिवस कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा प्रभारी कार्यपालन यंत्री अनिल जायसवाल इंजीनियर पवन श्रीवास्तव एवं स्थानीय पार्षदों के साथ हेमू कालाणी वार्ड,बाबा नारायण शाह वार्ड ईश्वरी पुरा वार्ड में कराए जा रहे सीसी रोड,नाला निर्माण का निरीक्षण करने पहुंची थी। निरीक्षण के दौरान हेमू कालानी वार्ड में पाया गया कि ठेकेदार के द्वारा 25 सेंटीमीटर मोटी सड़क बनाने के बजाय 10 सेंटीमीटर सीसी सड़क निर्माण में डस्ट मिलाकर काम कराया जा रहा था।साथ ही बाबा नारायण शाह वार्ड में दो स्थलों में सीसी रोड को जांच उपरांत गुणवत्ता विहीन कार्य को दुबारा बनाने का आदेश दिया ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्यों की शर्तों का उल्लंघन करते हुए गुणवत्ता से किया जा रहे खिलवाड़ पर महापौर ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने तत्काल सड़क को तोड़कर दोबारा अधिकारियों को निर्माण कराने के निर्देश दिए।