कटनी – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को प्रातः 10ः30 बजे से उज्जैन से महिला सशक्तिकरण अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत हितलाभ अंतरण एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को किश्त का अंतरण किया गया। कार्यक्र का लाईव वेबकास्ट एवं दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण किया गया।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम को जिले में एक मुख्य कार्यक्रम “एन.आई.सी. कलेक्ट्रेट कटनी” में कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इसके अतिरिक्त समस्त वार्डों में व ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त ग्राम पंचायत में उक्त कार्यक्रम के लाइव प्रसारण दिखाये जाने की व्यवस्था की गयी। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर लाड़ली बहना योजना के हितग्राही महिलायें, लाड़ली बहना सेना तथा शौर्यदल की सदस्य, लाड़ली लक्ष्मी बालिका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आमंत्रित कर कार्यक्रम पूर्व उत्सव मनाया गया। तत्पश्चात् माननीय मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में प्रसारित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाईव वेबकास्ट बड़ी स्क्रीन एवं टीवी के माध्यम से दिखाया गया।
लाड़ली बहना योजनान्तर्गत कटनी जिले में माह मार्च-2024 में जिले अंतर्गत कुल पात्र-2 लाख 46 हजार 339 हितग्राहियों के खाते में कुल 29.98 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक से अंतरित की गयी। लाड़ली लक्ष्मी योजनान्तर्गत जिले की कुल 5 हजार 737 लाड़ली बालिकाओं के खाते में छात्रवृत्तिक की कुल राशि 2.14 करोड़ सिंगल किलिक से अंतरित की गयी।
Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh