संवाददाता- महेंद्र शर्मा बन्टी
डोंगरगढ-घुमका बाजार चौक से आज किसानों के द्वारा घुमका ब्लॉक संघर्ष समिति के बैनर तले तहसील कार्यालय तक धान का बोनस 3100 रु एकमुश्त प्राप्त नही होने पर प्रदर्शन कर आक्रोश जताया गया। घुमका ब्लॉक भर से किसानों ने अपनी उपस्थिति दी, समिति के अध्यक्ष रमाकांत साहू, कार्यकारी अध्यक्ष पीयूष दुबे, उपाध्यक्ष राजेश शान, नेमदास साहू, देवेंद्र पाल, महेश कुर्रे के संयुक्त नेतृत्व में ट्रेक्टर मार्च निकालकर बाजार चौक, महाराणा प्रताप चौक,चंडी चौक होकर प्रदर्शनकारी तहसील कार्यालय पहुँचे जहाँ पर उन्होंने एस डी एम अरुण वर्मा को मुख्यमंत्री के नाम छत्तीसगढ़ के किसानों को बोनस जल्द से जल्द प्रदान करने की मांग रखते हुए ज्ञापन सौपा। आक्रोशित किसानों द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। संघर्स समिति के अध्यक्ष रमाकांत साहू व पीयूष दुबे ने संयुक्त बयान में कहा कि प्रदेश की भाजपा की सरकार जुमलो की सरकार है सरकार को कुर्सी पर बैठे लगभग 3 महीने हो चुके हैं व धान खरीदी बन्द हुए 1 माह भी बीत चुका है किन्तु अपने चुनावी घोषणा पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित 3100/ धान बोनस एकमुश्त देने के वायदे पूरा नही कर पाई है जिससे किसानो को सड़कपर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। अतः किसान भाइयो को शेष राशि बतौर बोनस जल्द दिया जाए। प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था रही। ट्रेक्टर मार्च तहसील घेराव के दौरान प्रमुख रूप से पूर्व विधायक व पूर्व अनुसूचित जाति प्राधिकरण अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल, चन्द्रेश वर्मा, जयकुमार वर्मा, सौरभ वैष्णव,ओमप्रकाश साहू, मन्थिर साहू, राकेश वर्मा, खेमचन्द पप्पू वर्मा, शैलेन्द्र वर्मा, दिनेश पुराणिक, टुमलाल वर्मा, कमल बंजारे, गीतालाल वर्मा, ललित चांदत्तारे, गिरीश साहू, बारले, संदीप वर्मा,बिरसिंग वर्मा, शीतल निषाद, शिवानन्द यादव, अमित राजपूत, सत्यम साहू, माहरा पाटिला,रूपेश कुमार वर्मा,रघुवीर साहू, महेस कुमार ध्रुव, पुनेश साहू, चुन्नी साहू,हेमन्त, ईश्वर लाल, उग्रसेन, ओमप्रकाश खिलाड़ी, विजय सिंह राजपूत, खेमन साहू,रघुवीर साहू,ओमकार वर्मा, मुकेश वर्मा,सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।