रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम // जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही संयुक्त दल के साथ सतत रूप से जारी है। जिला नर्मदापुरम में विगत माह फरवरी 2024 में 36 लीगल नमूने लिए गए और 51 सर्विलांस नमूने जिले एवं जिले की विभिन्न तहसीलों से एकत्रित किए गए। इस दौरान सैंपलिंग की कार्रवाई तहसील सोहागपुर में निरीक्षण के दौरान गंदगी एवं उपभोग की तिथि निकलने पर एक खाद्य प्रतिष्ठा न्यू बीकानेर स्वीट्स का खाद्य पंजीयन निलंबित किया गया। इसी के साथ ही सोहागपुर में संचालित श्री बीकानेर के मिठाई विनिर्माण स्थल जो कि बिना खाद्य पंजीयन के संचालित किया जा रहा था उसे भी बंद कराया गया और खाद्य सामग्री का विनष्टिकरण करवाया गया। अवगत हो कि जिले में फरवरी माह में न्यायालय अधिकारी के द्वारा 8,20,000 रुपए का अर्थदण्ड किया गया है। विगत 1 वर्ष में खाद्य सुरक्षा प्रशासन नर्मदापुरम के द्वारा 233 नमूने लिए गए । जिसमें से 42 अबमानक खाद्य पदार्थों के प्रकरण न्यायालय न्याय निर्णायक अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए गए। इसी के साथ ही संबंधित न्यायालय द्वारा 6,46,000 रुपए का अर्थ दंड अधिरोपित किया गया।