रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। ऐतिहासिक पचमढ़ी का महादेव मेला 29 फरवरी से प्रारंभ हो चुका है जिसको लेकर जिला प्रशासन के निर्देशन में आरटीओ श्रीमती निशा चौहान के मार्गदर्शन में आज आरटीओ दल द्वारा जांच अभियान चलाया गया। महादेव मेले के प्रथम दिन आरटीओ जांच दल द्वारा मेले के अंदर तथा बाहर मेले में आने वाले दर्शनार्थियो को लाने ले जाने में लगे यात्री वाहनों के चालकों को ओवरलोड सवारी न भरने तथा अधिक किराया न लेने की हिदायत दी गई। आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल द्वारा मटकुली, पिपरिया तथा पचमढ़ी बस स्टैंड पहुंच कर बस तथा छोटे यात्री
वाहन चालकों को यात्री सुविधा का ध्यान रखते हुए अधिक किराया न लेने की हिदायत दी गई। आरटीओ जांच दल के द्वारा लगातार महादेव मेले में आने वाले वाहनों की जांच की जाएगी तथा जिन वाहनों में किसी भी परिवहन विभाग द्वारा जारी नियमों की अवेहलना की जाएगी, उन वाहनों पर सख्ती से चालानी कार्यवाही की जाएगी।