कालापीपल(बबलू जायसवाल)राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने आज शाजापुर जिले की कालापीपल तहसील ग्राम मोहम्मदपुर और बापचा ग्राम में मंगलवार 27 फरवरी को हुई ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया और किसानों से चर्चा की।मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।सर्वे के बाद राहत राशि देने के लिए भी अधिकारियों को कहा गया है।
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा को किसानों ने बताया कि ओलावृष्टि से गेहूँ चना मसूर,धनिया प्याज आदि की फसल को नुकसान हुआ है।मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि सरकार,किसानों के साथ है। प्रभावित फसलों का सर्वे करने के बाद राहत राशि दी जायेगी,इसके निर्देश आधिकारियों को दिए गए है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर वह ओला प्रभावित फसलों का निरीक्षण करने आए है।पूरे प्रदेश में ओला प्रभावित फसलों का सर्वे किया जा रहा है।राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि फसलों के नुकसान के आधार पर राहत राशि दी जाती है,0 से 2 हेक्टेयर तक कृषि भूमि धारित लघु सीमांत कृषक को 25 से 33 प्रतिशत नुकसान पर वर्षा आधारित फसल के लिए 5500 रुपए तथा सिंचित फसल के लिए 9500 रूपए 33 प्रतिशत से 50 प्रतिशत पर वर्षा आधारित फसल के नुकसान पर 8500 रूपए तथा सिंचित फसल के मामले में 16000 रुपए और 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान होने पर वर्षा आधारित फसल के लिए 17 हजार रूपए तथा सिंचित फसल के नुकसान पर 32 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर राहत राशि देने का प्रावधान मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की सरकार ने किया है। इस अवसर पर कालापीपल विधायक घनश्याम सिंह चन्द्रवंशी सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शुजालपुर सुश्री अर्चना कुमारी सहित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।