कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन में फाइलेरिया हांथी पांव की बीमारी के प्रति जन जागरूकता अभियान मे जिले के नागरिकों की सक्रीय सहभागिता सुनिश्चित करने के उददेश्य से फाइलेरिया से संबंधित रोचक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का अभिनव नवाचार किया गया है। फाइलेरिया के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी सहित रोजाना पुरस्कार राशि प्रदान की जाने वाली इस प्रतियोगिता को काफी आकर्षक व ज्ञानवर्धक और रोचक बनाया गया है। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के द्वारा सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम एम.डी.ए, आई.डी.ए. के दौरान 10 फरवरी से 2 मार्च 2024 तक ऑनलाईन फाइलेरिया क्विज का आयोजन किया जा रहा है।
क्विज प्रतियोगिता के तहत विगत मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ग्राम पिपरिया परौहा निवासी मुस्कान तिवारी ने प्राप्त किया। वहीं प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर खितौली निवासी महेन्द्र कुमार बेन रहे जबकि तृतीय स्थान पर खजुरी निवासी रजनी उरमलिया रहीं।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा मंगलवार को आयोजित क्विज के विजेता प्रतिभागियों को आज बुधवार को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित कर शुभकामनाएं दी गई। कलेक्टर श्री प्रसाद ने नगरवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस क्विज में भाग लेकर फाइलेरिया को जाननें व कटनी जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
Jansampark Madhya Pradesh