कटनी – भारतीय खाद्य निगम ने स्कंध उठाने मे अवरोध उत्पन्न करने वाले और गोदामो को समय पर नहीं खोलने, पहुंच मार्ग को जान बूझकर खराब कर देने और गोदामों में कीटोपचार नहीं करने जैसी परिस्थितियां उत्पन्न करने वाले मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एंड लाजिस्टिक कार्पोरेशन से अनुबंधित कटनी जिले के 6 गोदामों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है।
कटनी जिले के ब्लैक लिस्टेड होने वाले गोदामों में बेनी माधव वेयर हाउस, प्रतिष्ठा वेयर हाउस पिपरिया, विजयनाथ वेयर हाउस बरही, कृष्णा वेयर हाउस निवार, सदगुरू वेयर हाउस निवार और मॉ नर्मदा वेयर हाउस एंड एग्रो सर्विस निवार शामिल है।
इन सभी ब्लैक लिस्टेड घोषित गोदामों में विपणन वर्ष 2024-25 मे उपार्जन केन्द्र नहीं खोलने एवं भंडारण नहीं करने हेतु भारतीय खाद्य निगम द्वारा निर्देशित किया गया है। साथ ही कहा गया है कि यदि उपार्जित स्कंध का भंडारण ब्लैक लिस्टेड घोषित गोदामों में किया जाता है तो भारतीय खाद्य निगम द्वारा भंडारित स्कंध का केन्द्रीय पूल में परिदान नहीं लिया जायेगा।
Jansampark Madhya Pradesh